Advertisment

छत्तीसगढ़ में अमित शाह के दौरे पर नक्सल समस्या पर प्रमुखता से चर्चा होगी : भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक

छत्तीसगढ़ में अमित शाह के दौरे पर नक्सल समस्या पर प्रमुखता से चर्चा होगी : भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

रायपुर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को माननीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में नक्सल समस्या पर प्रमुखता से चर्चा होगी। नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सरकार द्वारा नीति बनाई जा रही है। अमित शाह ने चुनाव से पहले वादा किया था कि नक्सल समस्या को जल्द ही समाप्त किया जाएगा। राज्य में भाजपा की सरकार आने पर नक्सल मामलों में तेजी से गिरावट आई है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और सरकार लगातार अच्छे प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव सैनी के प्रयासों से नक्सली घटनाओं में कमी आई है।

मध्य प्रदेश में बढ़ती अराजकता को लेकर भाजपा नेता ने कहा, जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो कुछ अराजक तत्व अपने बिलों से बाहर निकल आए थे। ये लोग देश में अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन पर हमले बढ़ रहे हैं। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी। न्याय देते हुए किसी की जाति, धर्म और समुदाय को नहीं देखा जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री नक्सल मामले पर तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर में रहेंगे। वह इस दौरान उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। जिसमें 7 पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और मुख्य सचिव हिस्सा लेंगे। बैठक में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान को लेकर बड़ी रणनीति बनाई जा सकती है।

अमित शाह इस दौरान कई निर्माण कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे। अमित शाह रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दफ्तर का उद्घाटन भी करेंगे। चार महीने में यह अमित शाह का दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है।

--आईएएनएस

आरके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment