मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। बाजार के करीब सभी सूचकांकों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। सुबह 9:23 पर सेंसेक्स 178 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 80,603 और निफ्टी 60 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 24,629 पर था। बाजार का रुझान सकारात्मक है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,784 शेयर हरे निशान में और 389 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, विप्रो, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स हैं। भारती एयरटेल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाइटन, एमएंडएम, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर्स हैं।
लार्जकैप के अलावा छोटे और मझोले शेयरों में भी तेजी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 145 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,906 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 71 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,824 पर था।
इंडिया विक्स 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.08 अंक पर बना हुआ है, जो दिखाता है कि बाजार में स्थिरता जारी है। चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500 एक अहम सपोर्ट है। अगर यह टूटता है तो 24,450 और 24,400 सपोर्ट लेवल है। अगर निफ्टी में यहां से तेजी आती है तो 24,650, 24,700 और 24,800 बड़े रुकावट के स्तर हैं।
एशिया बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, बैंकॉक, सोल और जकार्ता हरे निशान में हैं। वहीं, हांगकांग और शंघाई लाल निशान में हैं। अमेरिकी बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुए हैं। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल पर है।
--आईएएनएस
एबीएस/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.