Advertisment

हिमाचल प्रदेश : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को बहनों ने बांधा रक्षासूत्र

हिमाचल प्रदेश : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को बहनों ने बांधा रक्षासूत्र

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

शिमला, 19 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षाबंधन के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सोमवार को कई संगठनों की बहनों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कई संगठनों से जुड़े सदस्यों ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को राखी बांधी।

इस दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पंथाघाटी और सुन्नी केंद्र की ब्रह्माकुमारियों ने राज्यपाल को रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु और सुखी जीवन की प्रार्थना की। रोटरी क्लब शिमला के सदस्यों और शिमला जिले के बसंतपुर के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भी राज्यपाल को रक्षा सूत्र बांधा और उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।

हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों और अन्य सदस्यों ने भी राज्यपाल को बधाई दी और राखी बांधी।

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि आपसी भाईचारे और सौहार्द का यह पावन पर्व हमें अपनी उच्च परंपराओं और मूल्यों से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। राज्यपाल ने इस पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं भी दी। राज्यपाल ने पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

वहीं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सोमवार सुबह राजभवन परिसर में बने शिव मंदिर में ‘‘रुद्राभिषेक’’ भी किया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। राज्यपाल की धर्मपत्नी जानकी शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। राज्यपाल के सचिव सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए।

--आईएएनएस

आरके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment