भोपाल, 18 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विदिशा लोकसभा क्षेत्र के शिक्षा वर्ग में रविवार को किसानों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा में केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि खेती देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।
विदिशा लोकसभा क्षेत्र के इछावर से 10 हजार से ज्यादा किसानों के साथ लाड़कुई से लेकर भैरूंदा तक 20 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई। भैरूंदा में लाड़ली बहनों ने पूर्व मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांध रक्षाबंधन मनाया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
चौहान ने कहा कि दुनिया में भाई-बहन के रिश्ते से पवित्र कोई रिश्ता हो नहीं सकता। मैं अपनी अंतिम सांस तक बहनों के विकास और कल्याण के लिए दिन और रात काम करता रहूंगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि खेती अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और किसान उसकी आत्मा। उन्होंने कहा, आत्मा को मैं दिल से ज्यादा चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसान कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा है कि वह विकसित भारत बनाने के लिए तीन गुना ज्यादा मेहनत करेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वह भी कृषि किसान कल्याण और ग्रामीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि खेती और गांवों को विकसित करना सरकार का संकल्प है। लाडली बहना के बाद राज्य सरकार की अगली मंजिल लखपति दीदी अभियान है। लखपति दीदी मतलब बहनों की सालाना आय एक लाख रुपये से ज्यादा हो।
उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के जलगांव जा रहे हैं। वहां एक कार्यक्रम में वह 11 लाख दीदियों को लखपति का प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।
--आईएएनएस
एसएनपी/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.