Advertisment

गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस में शामिल होना महज अफवाह : डीपीएपी

गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस में शामिल होना महज अफवाह : डीपीएपी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

श्रीनगर, 18 अगस्त (आईएएनएस)। गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने खंडन किया है। डीपीएपी ने स्पष्ट किया कि गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें पूरी तरह से अफवाह है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सलमान निजामी ने कहा कि आजाद ने कांग्रेस छोड़ने के बाद से किसी भी कांग्रेस नेता से संपर्क नहीं किया है और न ही किसी कांग्रेस नेता ने उनसे संपर्क किया है। इस तरह की अफवाह डीपीएपी को बदनाम करने और पार्टी को तोड़ने के लिए फैलाई जा रही है।

निजामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया से अनुरोध किया है कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें।

डीपीएपी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, पिछले दो सप्ताह से जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि गुलाम नबी आजाद अपनी पार्टी के साथ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। यह भी फैलाया जा रहा है कि आजाद को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व द्वारा संपर्क किया गया था।

उन्होंने कहा कि, मैं पार्टी अध्यक्ष की ओर से यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब से आजाद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है, तब से उन्होंने कांग्रेस के किसी नेता से संपर्क नहीं किया है।

उन्होंने आगे कहा, ये अफवाह पूरी तरह से निराधार और झूठी है, जो केवल भ्रम पैदा करने और हमारी पार्टी को तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। आजाद ने हमारी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस जाल में न फंसें और मीडियाकर्मियों से भी अनुरोध किया है कि वे इन अफवाहों को कोई महत्व न दें।

उल्लेखनीय है कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके हैं। साल 2022 में उन्होंने कांग्रेस ने अलग होकर अपनी नई पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) की स्थापना की थी। उन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया था जो अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली थे। हालांकि, हाल में हुए लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

--आईएएनएस

पीएसके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment