मुंबई, 18 अगस्त (आईएएनएस)। शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने भारतीय जनता पार्टी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी शक्तियों का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
सुप्रिया सुले ने कहा, यह देश संविधान से चलता है, अदृश्य शक्तियों से नहीं। सरकार बनाने के लिए भाजपा ने घर और पार्टी तोड़ी। अदृश्य शक्तियों ने हमसे पार्टी का निशान छीना। ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके पार्टियों को तोड़ने का काम इस सरकार ने किया है। जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी।
सांसद ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर उनकी पार्टी अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है, लेकिन अजित पवार ने अब तक संसद में अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट नहीं किया है। उन्होंने कहा, हमने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग की थी जो सरकार की ओर से गठित कर दी गई है।
अजित पवार ने बारामती से चुनाव न लड़ने के संकेत दिये हैं। उन्होंने कहा है कि वह बारामती से सात-आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं और अब चुनाव लड़ने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में अजित पवार की जगह उनके बेटे जय पवार के बारामती से चुनाव लड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बारामती से जय पवार की उम्मीदवारी पर पार्टी का संसदीय बोर्ड फैसला करेगा।
बारामती पवार परिवार का मजबूत गढ़ रहा है। लेकिन, अब पार्टी और परिवार के बंट जाने के बाद लोगों की दिलचस्पी यह जानने में है कि जनता किसके साथ है। पिछले लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराकर सुप्रिया सुले संसद पहुंची हैं।
महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जबकि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा अभी होनी है।
--आईएएनएस
एकेएस/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.