Advertisment

चंपई सोरेन नहीं करेंगे पार्टी से बगावत, हमेशा दिया सम्मान: जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे

चंपई सोरेन नहीं करेंगे पार्टी से बगावत, हमेशा दिया सम्मान: जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

रांची, 18 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर जेएमएम का बयान सामने आया है। जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि इस बारे में पार्टी को कोई भी जानकारी नहीं है।

मनोज पांडे ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा, “मैं अभी भी इसे सिर्फ चर्चा ही मानूंगा। मुझे लगता है कि जब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान या तस्वीरें नहीं आ जाए, तब तक के लिए हम इस पर कुछ नहीं कह सकते।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि वह पार्टी से बगावत नहीं करेंगे। वह पार्टी के साथ एक अनुशासित सिपाही की तरह रहेंगे। मुझे इसकी कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन पार्टी ने हमेशा ही उन्हें सम्मान देने का काम किया है। जो खबरें चल रही हैं, वह सिर्फ चर्चाओं तक ही सीमित रहेंगी।”

जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “वह राज्य में कमजोर थी और हमेशा ही रहेगी। इस राज्य में उनके पास कोई चेहरा ही नहीं है। वह पिछले पांच सालों से राज्य में सरकार को अस्थिर करने और पार्टी को तोड़ने में लगे हुए हैं, लेकिन इन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी। हमारी पार्टी के नेताओं का इन मुद्दों पर ध्यान है। पार्टी को एकजुट और मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमारे नेता हेमंत सोरेन सभी संकटों का सामना करेंगे।”

चंपई सोरेन के साथ झामुमो-कांग्रेस के पांच से छह विधायकों की भी भाजपा में शामिल होने की संभावना है। वह सभी आज दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ झामुमो के विधायक दशरथ गगरई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा और समीर मोहंती के अलावा पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम भी हैं। पिछले तीन दिनों से इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबरें झारखंड की सियासत में सुर्खियां बटोर रही थीं।

--आईएएनएस

एफएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment