रांची, 16 अगस्त (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की एक बार फिर तारीफ की है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या झारखंड के पूर्व सीएम भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं।
हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पांच साल यहां जेएमएम की सरकार रही, लेकिन काम केवल पूर्व सीएम चंपई सोरेन के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने चंपई की तारीफ की। इस पर जब उनसे सवाल किया गया कि क्या चंपई भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं, तो उन्होंने मुस्कुरा कर सवाल के जवाब को टाल दिया।
बता दें कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा के मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल हुए। पत्रकारों से बात करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि बैठक में हमने सभी मंडल अध्यक्षों को कहा कि बूथ से लेकर मंडल तक हमारा संगठन शक्तिशाली रहना चाहिए। हमारा फीडबैक भी बहुत अच्छा है, हम लोग चुनाव जीतने जा रहे हैं।
बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर उन्होंने कहा कि बहुत ही निर्मम तरीके से महिला डॉक्टर को मौत के घाट उतारा गया। वहां की सरकार को घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि जिस तरह से मेरे दिल में पीड़ा है, उसी तरह से ममता बनर्जी के दिल में पीड़ा होगी। जिन लोगों ने ऐसा घिनौना काम किया है उनके खिलाफ ममता दीदी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
ममता बनर्जी द्वारा राम और वाम को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सरकार किसकी है, सरकार तो आपकी है। ममता बनर्जी कहती हैं कि बंगाल में अगर बाढ़ आया तो झारखंड के कारण। डॉक्टर पर अत्याचार होता है तो वह कहती हैं कि ये राम और वाम का काम है। राम तो राम हैं, उनके बारे में इतना गलत बात अगर ममता बनर्जी बोल सकती हैं, तो मेरे पास शब्द ही नहीं है कि मैं उस पर कोई टिप्पणी करूं।
--आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.