Advertisment

अजित पवार के बारामती से चुनाव नहीं लड़ने के बयान पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा, जरूर कुछ सोचा होगा

अजित पवार के बारामती से चुनाव नहीं लड़ने के बयान पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा, जरूर कुछ सोचा होगा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

अमरावती, 16 अगस्त (आईएएनएस)। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने संकेत दिया है कि इस बार बारामती सीट से वो नहीं बल्कि उनके बेटे जय पवार चुनाव लड़ सकते हैं। जिसको लेकर सियासत गरमा गई है।

भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उन्होंने क्या कहा, यह मुझे पता नहीं। उनका फ्यूचर प्लानिंग क्या है, उन्होंने ऐसा स्टेटमेंट क्यों दिया, इस पर मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ समय है। ऐसे में उनकी क्या चुनावी रणनीति है, यह मुझे पता नहीं है। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। राज्य में उनकी पार्टी की ओर से यात्रा शुरू की गई है। ऐसे में उन्होंने जरूर कुछ अलग सोचा होगा।

दरअसल अजित पवार ने संकेत दिया है कि वह बारामती विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अजित पवार ने कहा कि मैंने बारामती से सात-आठ बार चुनाव लड़ा हूं, इसलिए अब मेरी चुनाव लड़ने की कोई दिलचस्पी नहीं है।

ऐसे में अजित पवार की जगह जय पवार के बारामती से चुनाव लड़ने की संभावना है। जय पवार को उम्मीदवार बनाने की मांग पर अजित पवार ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की इच्छाओं को पूरा करने के लिए तैयार हूं। मैं सात-आठ बार चुनाव लड़ चुका हूं इसलिए मुझे अब कोई दिलचस्पी नहीं है। बारामती से जय पवार की उम्मीदवारी पर संसदीय बोर्ड फैसला करेगा।

दरअसल, बारामती पवार परिवार की कर्मभूमि रही है। जब दोनों एनसीपी एक थी तब बारामती विधानसभा से अजित पवार और बारामती लोकसभा सीट से शरद पवार और उनके बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे हैं। लेकिन, बीते लोकसभा चुनाव में परिवार के भीतर ही दो फाड़ हो गया। सुप्रिया सुले ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को लोकसभा चुनाव में हरा दिया।

इससे पहले अजित पवार ने कहा था कि बारामती लोकसभा सीट पर चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ पत्नी सुनेत्रा पवार को उतारना एक बड़ी गलती थी।

--आईएएनएस

एकेएस/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment