बीजिंग, 16 अगस्त (आईएएनएस)। चीन की राजधानी पेइचिंग में स्टेट ग्रिड द्वारा निर्मित पहले चरण के सुपर चार्जिंग स्टेशनों का इस्तेमाल हाल में शुरू हुआ। सुपर चार्जिंग स्टेशन में एक पाइप की अधिकतम उत्पादन शक्ति 600 किलोवाट तक पहुंच सकती है और औसत दैनिक सेवा क्षमता 700 वाहनों तक पहुंचती है।
बताया जाता है कि पहले चरण में दो सुपर चार्जिंग स्टेशनों को काम में लाया गया, जो अलग-अलग तौर पर ताशिंग जिले के शीहोंगमन व्यापारिक क्षेत्र और फंगथाई जिले के लीच़अ वित्तीय व्यापार क्षेत्र में स्थित हैं।
शीहोंगमन व्यापारिक क्षेत्र स्थित सुपर चार्जिंग स्टेशन में एक 480 किलोवाट सुपरचार्ज्ड मुख्य कैबिनेट और तीन चार्जिंग पाइल मौजूद हैं, जो एक साथ 6 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकते हैं।
वहीं, लीच़अ वित्तीय व्यापार क्षेत्र में स्थित सुपर चार्जिंग स्टेशन में एक 640 किलोवाट सुपरचार्ज्ड मुख्य कैबिनेट और चार चार्जिंग पाइल मौजूद हैं, जो एक साथ 8 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकते हैं।
स्टेट ग्रिड ने कहा कि इस साल की दूसरी छमाही में पेइचिंग में अन्य 9 सुपर चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इससे इलेक्ट्रिक कार मालिकों को अधिक कुशल और तेज चार्जिंग सेवा मिलेगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.