हरदोई (उत्तर प्रदेश), 16 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की बलात्कार और हत्या, तथा अस्पताल में बाहरी तत्वों द्वारा तोड़फोड़ के बाद उत्तर प्रदेश के हरदोई में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने शुक्रवार को यहां हड़ताल किया और ओपीडी कक्ष पर ताला जड़ दिया। इससे जिले में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं। डॉक्टरों की मांग उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की है।
अस्पताल परिसर में धरना दे रही एक महिला डॉक्टर दीपा मौर्य ने कहा, देश में डॉक्टरों पर आए दिन अत्याचार होते हैं। अभी कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या हुई लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। हम बस उस पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो रहे हैं ताकि पीड़िता को न्याय मिले। लड़कियों को उनकी सुरक्षा के लिए घरों में बंद किया जा रहा है। उन्हें बंद करके न रखा जाए। लड़कियों को इस बात की आजादी मिले कि वे रात में भी बेखौफ होकर घर से बाहर निकल सकें। उन्हें इस बात का खौफ न रहे कि कोई लड़का उनके साथ कुछ कर सकता है।
जिले के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही शिवानी वर्मा कहती हैं, पश्चिम बंगाल में जो महिला डॉक्टर के साथ हुआ, हम उसके खिलाफ खड़े हैं ताकि उसे न्याय मिल सके।
महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के बाद राज्य में काफी तनाव है। देश के अलग- अलग हिस्सों में डॉक्टर इस घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
पिछले दिनों कोलकाता आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थीं। अस्पताल के कर्मचारियों ने दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था।
प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी। एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
--आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.