Advertisment

सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने क‍िया ध्वजारोहण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने क‍िया ध्वजारोहण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

हमीरपुर, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारत आज 78वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है। इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने हमीरपुर के अणु खेल मैदान पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

खराब मौसम के बावजूद हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियां ने शानदार मार्च पास्ट किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों और अन्य संस्थानों के कलाकारों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

डॉ. धनीराम शांडिल ने आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता हासिल करने के बाद प्रदेश विकास की राह पर चलते हुए हर क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया है। इसमें हिमाचल प्रदेश ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। पहाड़ी राज्य होने के बावजूद हिमाचल ने विभिन्न क्षेत्रों में कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ा है, इसके लिए प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है।

हिमाचल में कांग्रेस की सुक्खू सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश सरकार ने कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए मिलने वाली दवाइयां मुफ्त प्रदान करने की भी घोषणा की है। साथ ही हिमाचल प्रदेश के मेडिकल संस्थानों में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने पर के लिए भी प्रदेश सरकार ने कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार जनता को घर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पांच गारंटी को छोटी सी अवधि में पूरा करने के लिए काम किया है। कर्मचारियों को पेंशन देने का काम किया है। वहीं रोजगार के क्षेत्र में भी चयन आयोग का गठन किया है। आपदा प्रभावितों के साथ भी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक भोरंज सुरेश कुमार, विधायक कैप्टन रंजीत राणा, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, पूर्व विधायक मंजीत सिंह डोगरा, उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह, एसडीएम मनीष कुमार सोनी, डीआरडीए अधिकारी अस्मिता ठाकुर, एसएचओ ललित महंत, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा समेत कांग्रेस नेता डाॅ. पुष्पेंद्र वर्मा मौजूद रहे।

--आईएएनएस

एसएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment