Advertisment

ट्रेनी डॉक्टर की हत्या मामले में तत्परता से काम कर रही है बंगाल सरकार : मंत्री मानस भुइयां

ट्रेनी डॉक्टर की हत्या मामले में तत्परता से काम कर रही है बंगाल सरकार : मंत्री मानस भुइयां

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल), 14 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार और हत्या को लेकर राज्य में हंगामा मचा हुआ है। इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक संगठन राज्य प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। राज्य और राज्य के बाहर भी डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इस बीच बुधवार को मंत्री मानस भुइयां ने राज्य प्रशासन का बचाव किया।

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर में कन्याश्री वर्षा मनाने के लिए यहां आये मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित हैं। राज्य की महिलाएं खेल और शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में पीछे नहीं हैं। इस घटना के बाद एक व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि दोषियों को उचित सजा दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता का मामला शुक्रवार को सामने आया। मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इस बात की पूरी संभावना है कि सबूत नष्ट हो जाएंगे। ऐसे दुर्लभ मामलों में निष्पक्ष और सही जांच के लिए केस को सीबीआई को सौंप दी गई है।

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी समर्थकों ने मार्च निकाला। भाजपा समर्थकों, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं थीं, ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की, जिनके पास पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हैं। प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता और उसके परिवार के लिए न्याय और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। रैली में भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल भी शामिल हुईं।

--आईएएनएस

आरके/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment