लखनऊ, 14 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुधवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजादी के सुखद दौर में कांग्रेस द्वारा देश के बंटवारे का दर्द देशवासी आज भी झेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के कारण हुए दंगों में 10 लाख से ज्यादा लोग मारे गए। आज कई लोग इस दर्द से पीड़ित हैं। देश के बंटवारे का दर्द उन लोगों से पूछिए जिनके पूर्वज पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अपनी संपत्ति छोड़कर यहां आए थे। यह हमारे देश के लोगों के लिए एक दुखद पहलू रहा है। कांग्रेस ने एक नहीं बल्कि बांग्लादेश को अलग देश बनाकर दूसरा बंटवारा किया। एक तरफ पाकिस्तान है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश और इनके बीच भारत इस हिंसा का दंश झेल रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस चाहती तो बांग्लादेश को भारत में मिला सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस ने एक तरफ पाकिस्तान बनाया और दूसरी तरफ बांग्लादेश।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के सत्ता में आए नए शासकों ने वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय विदेश मंत्रालय को जाता है, जिन्होंने बांग्लादेश के नए पीएम पर राजनीतिक दबाव बनाया है।
उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने वाला देश जल्द ही खत्म हो जाएगा। हिंसक देश का इतिहास गवाह रहा है कि इस देश के लोगों ने आपस में लड़कर खुद को नष्ट कर लिया है। पाकिस्तान सिद्धांतों पर नहीं बल्कि हथियारों पर आधारित है। बांग्लादेश शांति पर आधारित नहीं है, वह अब हिंसा की ओर बढ़ रहा है। बांग्लादेश धर्मनिरपेक्षता के बजाय धार्मिक कट्टरता की ओर बढ़ रहा है। धार्मिक कट्टरता की ओर बढ़ने वाले देशों की उम्र छोटी होती है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो वे फिलिस्तीन के लिए आंसू बहा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के हिंदुओं का बोझ पीएम मोदी पर डाल रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों पर सपा और कांग्रेस नेताओं की तरफ से एक भी ट्वीट नहीं आया है।
पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा विभाजन विभीषिका दिवस की पूर्व संध्या पर जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट द्वारा शहीद स्मारक, लखनऊ में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, विभाजन विभीषिका दिवस की पूर्व संध्या पर जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट द्वारा शहीद स्मारक, लखनऊ में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ तथा देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने आगे लिखा, इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मुरलीधर आहूजा, राष्ट्रीय कवि श्री वेदव्रत वाजपेयी, सुशील दुबे, अब्दुल वाहिद, वामिक खान, पत्रकार अब्दुल वाहिद, जुबेर अहमद, योग गुरु केडी मिश्रा, साकेत शर्मा, श्याम कृष्ण और सुनील शुक्ला उपस्थित थे।
--आईएएनएस
आरके/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.