Advertisment

नागरिकों को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं बंगाल सरकार, दोषियों को बचाने की हो रही कोशिश : अधीर रंजन चौधरी

नागरिकों को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं बंगाल सरकार, दोषियों को बचाने की हो रही कोशिश : अधीर रंजन चौधरी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “कोलकाता में जो हुआ, वह निंदा जनक घटना है। सरकार को इस मामले की जांच करनी चाहिए, लेकिन सरकार संदेह में है और बंगाल ही नहीं पूरे देश में इस घटना को लेकर विरोध हो रहा है।”

उन्होंने बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “पहले हम कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में जो कहते थे, वह सही है। बंगाल सरकार सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है। इसलिए वह सिर्फ अनदेखी कर रही है। यहां सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है, वे आरोपियों की मदद कर रहे हैं।”

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा था, “कोलकाता केस में कौन पास हो रहा है, कौन फेल हो रहा है। ये कहना जल्दबाजी होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हम अपने डॉक्टरों को कितनी सुरक्षा दे पा रहे हैं। इससे बड़ा कोई और मुद्दा नहीं हो सकता।”

बता दें कि कोलकाता में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। ये मामला सामने आने के बाद देशभर में डॉक्टर्स के अंदर गुस्सा है और उन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

इस बीच कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या का मामला कलकत्ता हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता कौस्तव बागची ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पताल और रेस्ट रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

इसके साथ ही दो और पीआईएल भी कलकत्ता हाई कोर्ट में दाखिल की गई है। सभी याचिकाओं में एक ही दलील है कि मामले की जांच कोलकाता पुलिस की एसआईटी के बजाय किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए।

--आईएएनएस

एफएम/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment