Advertisment

भारत के सनातनियों को बांग्लादेश के हालात से लेना चाहिए सबक : गिरिराज सिंह

भारत के सनातनियों को बांग्लादेश के हालात से लेना चाहिए सबक : गिरिराज सिंह

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पटना,12 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि अभी भी हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुक रहे हैं। भारत के सनातनियों को बांग्लादेश के हालात से सबक लेना चाहिए। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भले ही हिंदुओं से माफी मांग रही हो, लेकिन उनके खिलाफ अत्याचार बंद नहीं हुआ है।

सावन की चौथे सोमवारी को बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हुई भगदड़ में सात लोगों की मौत को लेकर उन्होंने कहा, यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है । मैं शिव भक्तों से अपील करता हूं कि वह महादेव की भक्ति संभलकर करें।

जैसा कि वहां के जिला प्रशासन ने बताया है कि यह दुखद घटना लोगों के बीच आपाधापी और भगदड़ के कारण घटी है। मैं महादेव के भक्तों से अपील करूंगा कि वे जब भी शिव आराधना करने या जलाभिषेक करने जाएं, तो शांति रखें।

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना पर गिरीराज सिंह ने कहा कि महिला डॉक्टर के साथ सरकारी बलात्कार किया गया है, जो बेहद दुखद घटना है। ममता बनर्जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

बता दें कि पिछले दिनों कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई। वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थीं और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थीं। अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल की आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था।

प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए है। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई डॉक्टर की हत्या की निंदा की है। आईएमए ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले। इसके अलावा घटना के कारणों की भी जांच हो और डॉक्टरों की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

--आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment