Advertisment

संसद में मेरे भाषण के बाद मेरे पति सदानंद सुले को मिला आयकर का नोटिस : सुप्रिया सुले

संसद में मेरे भाषण के बाद मेरे पति सदानंद सुले को मिला आयकर का नोटिस : सुप्रिया सुले

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि संसद में मेरे भाषण के बाद मेरे पति सदानंद सुले को आयकर का नोटिस मिला। यह पहली बार नहीं है, हर बार जब मैं संसद में सवाल उठाती हूं, तो इसी तरह के नोटिस आते हैं, और सवाल हमेशा एक जैसे होते हैं। सुप्रिया सुले ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस वार्ता के दौरान ये बातें कही।

उन्होंने फोन हैक होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फोन हैक हुआ था। पुणे की एसपी ने सभी मोबाइल यूजर को आगाह किया। चार दिन पहले पुलिस को नोटिफिकेशन आया था कि ऐसा हो रहा है। महाराष्ट्र सरकार से अपील है कि वह मीडिया के जरिए लोगों को आगाह व जागरूक करे।

प्रेस वार्ता में कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में सुप्रिया सुले ने कहा कि यह घटना बेहद ही दुखद है। वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत ही संवेदनशील हैं, वह मृतक और उनके परिजनों को न्याय जरूर दिलाएंगी। देश में इस तरह की घटना कहीं भी होंं, हमें मिलकर इसका विरोध करना चाहिए।

मुख्यमंत्री लाडली योजना के बारे में उन्होंने कहा कि यह सरकार दो साल से है। यह योजना पहले क्यों नहीं लाई गई, अभी क्यों लाई गई। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और आज भाजपा भ्रष्टाचार जुमला पार्टी हो गई है

--आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment