Advertisment

चीन में सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय अपतटीय तेल और गैस मंच का निर्माण पूरा

चीन में सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय अपतटीय तेल और गैस मंच का निर्माण पूरा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बीजिंग, 12 अगस्त (आईएएनएस)। चीन द्वारा निर्मित माचान तेल और गैस संग्रहण और परिवहन मंच का निर्माण सोमवार को शानतोंग प्रांत के छिंगताओ शहर में पूरा हुआ। यह चीन द्वारा निर्मित सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय अपतटीय तेल और गैस मंच है।

इसका निर्माण पूरा होने से जाहिर है कि चीन ने बड़े पैमाने पर अपतटीय तेल और गैस उपकरण के निर्माण की तकनीक में नयी प्रगति हासिल की।

बताया जाता है कि माचान तेल और गैस संग्रहण और परिवहन मंच का भार 17,000 टन से अधिक है। इसके निर्माण में 34 महीने लगे।

इस महीने के अंत में एक बड़े परिवहन जहाज के जरिए इसे 6,400 समुद्री मील दूर समुद्री क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा।

माचान तेल और गैस संग्रहण और परिवहन मंच बड़े मैनिफोल्ड्स, पाइपलाइन की सफाई, रासायनिक उपचार और संचालन नियंत्रण आदि जटिल व्यवस्थाओं से लैस है। इसका मुख्य काम प्रसंस्करण के लिए निकाले गए अपतटीय तेल और गैस को एकत्र करके भूमि पर ले जाना है।

इस मंच का डेक क्षेत्र 15 बास्केटबॉल कोर्ट के बराबर है और लंबाई 24 मंजिल से अधिक है। हर साल 2 करोड़ 40 लाख टन कच्चे तेल का संग्रहण और परिवहन इससे किया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment