नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्त की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अधिवक्ता बिभू दत्त गुरु और अमितेंद्र किशोर प्रसाद को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति दी।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस नियुक्ति की जानकारी दी और नए न्यायाधीशों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद संविधान द्वारा दी गई शक्ति का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दो अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति की।
उन्होंने आगे लिखा कि, अधिवक्ता बिभू दत्त गुरु और अमितेंद्र किशोर प्रसाद को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं
मालूम हो कि, दोनों नए जज का नाम बार कोटे से तय किया गया है। सीजेआई ने दोनों जजों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति से अनुशंसा की थी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों की संख्या 22 (स्थायी- 17 और अतिरिक्त- 5) है।
--आईएएनएस
पीएसके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.