Advertisment

देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने के षड्यंत्र में कांग्रेस शामिल, बेनकाब करेगी भाजपा : रविशंकर प्रसाद

देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने के षड्यंत्र में कांग्रेस शामिल, बेनकाब करेगी भाजपा : रविशंकर प्रसाद

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को खारिज करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने के षड्यंत्र में शामिल है और भाजपा पूरे देश में कांग्रेस के षड्यंत्र को बेनकाब करेगी। देश की जनता को कांग्रेस के इस षड्यंत्र के बारे में बताएगी।

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के जेपीसी की मांग को खारिज करते हुए कहा कि जेपीसी की मांग करना अपने आप में शर्मनाक है क्योंकि देश के शेयर बाजार को डिस्टर्ब करने के लिए और देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के लिए यह मांग की जा रही है।

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी से नफरत करते-करते कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान से नफरत करने लगी है। अगर भारत का स्टॉक मार्केट गड़बड़ होगा तो यहां के छोटे निवेशक परेशान होंगे। आज भारत में करोड़ों की संख्या में छोटे निवेशक हैं। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी चाहती है​ कि देश को फिर से कंट्रोल राज में ले आया जाए, जब भारत को दाने-दाने के लिए परेशान होना पड़ा था।

प्रसाद ने कांग्रेस और हिंडनबर्ग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें यह उम्मीद थी कि तीसरी बार सत्ता से बेदखल होने के बाद कांग्रेस पार्टी, उसके सहयोगी गठबंधन के लोग और उनको प्रमोट करने वाले टूल किट के लोग थोड़ा संयम और शांति रखेंगे लेकिन नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल में नफरत रखने वाले ये लोग अब उन्हें बेदखल करने का षड्यंत्र रच रहे हैं और हारने के बाद भारत को आर्थिक रूप से अस्थिर करने के षड्यंत्र में जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट शनिवार को रिलीज होती है, रविवार को हल्ला मचता है ताकि सोमवार को पूरे कैपिटल मार्केट को अस्थिर कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट के क्षेत्राधिकार में अपनी जांच पूरी करने के बाद सेबी ने हिंडनबर्ग के खिलाफ जुलाई में एक नोटिस दिया था। अपने बचाव में जवाब देने की बजाय हिंडनबर्ग ने ये रिपोर्ट पेश की है, जो पूरी तरह आधारहीन है। हिंडनबर्ग में जॉर्ज सोरोस ने निवेश किया है, जो भारत के खिलाफ नियमित प्रोपेगेंडा चलाते हैं और मोदी सरकार को बदलना चाहते हैं। टूल किट वालों को भारत के विकास से कोई मतलब नहीं है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है?

उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के इस षड्यंत्र को देश भर में बेनकाब करेगी।

कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा छुपकर नहीं खुलकर मोहब्बत करती है। भाजपा को देश के छोटे निवेशकों, देश के विकास से और भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती से मोहब्बत है जिसे कमजोर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। कांग्रेस टूल किट और चिट के सहारे राजनीति कर रही है।

रविशंकर प्रसाद ने कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर की डेड बॉडी मिलने के बाद ममता बनर्जी सरकार द्वारा की जा रही जांच पर सवाल उठाते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की

--आईएएनएस

एसटीपी/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment