Advertisment

सावन का चौथा सोमवार, काशी विश्वनाथ मंदिर का हुआ विशेष श्रृंगार, महाकालेश्वर मंदिर में की गई भस्म आरती

सावन का चौथा सोमवार, काशी विश्वनाथ मंदिर का हुआ विशेष श्रृंगार, महाकालेश्वर मंदिर में की गई भस्म आरती

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली 12 अगस्त (आईएएनएस)। सावन का चौथा सोमवार आज है। सोमवार सुबह से ही जलाभिषेक के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं।

इस बीच वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है। सावन के चौथे सोमवार पर भोले बाबा को रुद्राक्ष की मालाओं से और काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया।

सावन के चौथे सोमवार की शुरुआत भी मंगला आरती से हुई। इसके बाद भगवान के दर्शनार्थ द्वार खोले गए। दर्शनार्थी उमड़ पड़े। सोमवार देर रात से ही श्रद्धालु पंक्तिबद्ध हो अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इस बार भी आयोजन भव्य है। पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था दुरुस्त रखी है।

पुलिस प्रशासन और काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले रास्तों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है।

श्रद्धालु वसंता ने बताया कि वे बेंगलुरु से वाराणसी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंची हैं। सावन के दौरान वे भगवान शिव की अराधना करती हैं।

कैमूर से वाराणसी आईं कूंती देवी ने बताया कि उन्होंने अच्छे से बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। बाबा अपने सभी भक्तों की मनोकामना को सुनते हैं और उन्हें पूरा करते हैं।

उधर, सावन माह के चौथे सोमवार के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी भस्म आरती से शुरुआत हुई।

पुजारी आशीष ने बताया कि सावन के चौथे सोमवार पर भव्य तरीके से भस्म आरती की गई। दूध, दही घी से बाबा महाकाल को स्नान कराया गया और इसके बाद भगवान की पूजा की गई। हजारों भक्त लगातार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

बता दें कि सावन के सभी सोमवार पर बाबा अपने भक्तों को अलग-अलग रूपों में दर्शन देते हैं। फिलहाल पुलिस ने महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

--आईएएनएस

एफएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment