मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस) । राज्यसभा में जया बच्चन और स्पीकर के बीच हुई कहासुनी पर भाजपा प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा हो या लोकसभा। दोनों सदनों में विपक्ष के लोग जानबूझकर कामकाज को बाधित करना चाहते हैं। क्योंकि उनके पास चर्चा करने के लिए मुद्दे नहीं हैं।
सदन में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लाया गया। इस बिल पर चर्चा हुई, चर्चा के बाद विपक्ष ने बिल को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजनेे की मांग की। विपक्ष की मांग पर सरकार ने बिल को जेपीसी में भेजा।
समाजवादी पार्टी और राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हो या फिर राहुल गांधी हो, इनका जनतंत्र पर विश्वास नहीं है। क्योंकि, उनके पास जनता हित के सही मुद्दे नहीं हैं। इसलिए बहाना बनाकर सदन के पीठासीन अधिकारी पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। संसद और जनतंत्र को खतरे में डालने का काम विपक्ष कर रहा है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
बता दें कि राज्यसभा में जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बीते दिनों तकरार देखने को मिली। जया बच्चन ने जहां सभापति के टोन पर सवाल खड़े किए, तो सभापति ने उन्हें मर्यादित आचरण की सलाह दे डाली। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। सदन से वॉकआउट कर गए।
जया बच्चन ने कहा कि मैं एक्टर हूं और बॉडी लैंग्वेज व एक्सप्रेशन समझती हूं। उन्होंने सभापति से कहा कि माफ कीजिए सर, आपकी टोन ठीक नहीं है। हम लोग कुलीग हैं।
जया बच्चन के कुलीग वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि सदन में वरिष्ठ सदस्य के द्वारा आपको सहकर्मी बुलाया गया। सर आप जो जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जिस पद पर आप हैं, उसकी अपनी मर्यादा है। हम सहकर्मी सदन के बाहर हो सकते हैं। उन्होंने सभापति से कहा कि सदन में सख्ती होनी ही चाहिए।
--आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.