Advertisment

करनाल के कर्ण स्टेडियम से तिरंगा यात्रा रवाना

करनाल के कर्ण स्टेडियम से तिरंगा यात्रा रवाना

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

करनाल,11 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस नजदीक है। ऐसे में देश भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सरकार द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने घरों की छतों पर तिरंगा जरूर लगाएं। रविवार को हरियाणा के करनाल स्थित कर्ण स्टेडियम से तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस मौके पर जिला उपायुक्त उत्तम सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा का मकसद सिर्फ इतना है कि हमारे देशवासियों में देश भावना जागृत की जाए। यह कार्यक्रम 11 से 14 अगस्त तक जारी रहेगा। कार्यक्रम के माध्यम से हर आमजन से अपील की जाती है कि वे इससे जुड़ते हुए अपने घर की छत पर तिरंगा अवश्य लगाएं।

ऐसे कार्यक्रमों से पूरा देश राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के सूत्र में बंध जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति महत्वपूर्ण बातें भी बताई गईं। इस मौके पर बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाते हुए कहा गया कि न हम गंदगी करें और न ही किसी को करने देंगे। बच्चों ने भी संकल्प लिया कि वे स्वच्छता की तरफ कदम बढ़ाते हुए पूरे भारत को स्वच्छ रखने में सहयोग करेंगे।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान है। इसकी रक्षा के लिए लाखों वीरों ने अपनी जान की बाजी लगाई। इसलिए हमें तिरंगे की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।

मालूम हो कि बीते वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था। इस अभियान में लोगों को जोड़ने के लिए कई निजी एनजीओं भी सामने आए थे। इन एनजीओं के द्वारा कई कार्यक्रम किए गए। इसमें लोगों को फ्री में तिरंगा भी बांटा गया।

--आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment