नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि वो धोखाधड़ी, जालसाजी, भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त हैं।
तरुण चुघ ने कहा कि मनीष सिसोदिया 10 लाख की जमानत पर सशर्त जेल से छूटे हैं। उन्हें सप्ताह में 2 दिन थाने में हाजिरी लगानी पड़ेगी। दो इंडिपेंडेंट गारंटर खड़े करने पड़ेंगे, लेकिन वो इसे अपनी जीत बता रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया धोखाधड़ी, जालसाजी और भ्रष्टाचार के मामले में पूरी तरह से शामिल हैं। उनके खिलाफ एक-एक सबूत है। पैसा कहां से आया, किसने दिया, कहां गया, ये सारे तार आपस में जुड़े हैं। दिल्ली से हैदराबाद, हैदराबाद से गोवा, गोवा से पंजाब एक षड़यंत्र के तहत लूटने का काम हुआ है।
तरुण चुघ ने आगे कहा कि अदालत स्वतंत्र है, वो इस मामले पर कार्रवाई कर रही है। वो सशर्त जेल से छूटकर बाहर आए हैं, दोषमुक्त नहीं हुए हैं, लेकिन कितनी बेशर्मी की बात है कि वो इसे अपनी जीत बता रहे हैं।
बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने और 9 मार्च 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। 17 महीने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को उन्हें दोनों मामलों में जमानत दी थी।
इसके बाद मनीष सिसोदिया शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आए। वो सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे। उन्होंने केजरीवाल के परिवार से मुलाकात की।
मनीष सिसोदिया शनिवार की सुबह कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
--आईएएनएस
एसएम/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.