Advertisment

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे हरिद्वार, पार्क का किया लोकार्पण

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे हरिद्वार, पार्क का किया लोकार्पण

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

लखनऊ, 9 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचें। यहां उन्होंने यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर बने पार्क का लोकार्पण किया।

इस मौके पर यूपी के भाजपा विधायक भी पहुंचें। हरिद्वार दौरे पर पहुंचें मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी में बाढ़ के हालातों को लेकर आलाधिकारियों से बात की।

उन्होंने यूपी के सिंचाई विभाग के आलाधिकारियों को उत्तराखंड से निकलने वाली तमाम नदियों और बरसाती नालों पर नजर रखने के निर्देश दिए।

मानसून के इस दौर में यूपी में उफनाई तमाम नदियों से बने बाढ़ जैसे हालात से निपटना उन्होंने बड़ी चुनौती बताया।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी में बाढ़ का कारण नेपाल और उत्तराखंड से निकलने वाली सभी नदियों एक साथ ज्यादा पानी आना है, ऐसे में वे पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।

इस बीच, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “कभी नेपाल में ज्यादा बारिश होती है, तो कभी उत्तराखंड में ज्यादा बारिश हो जाती है। इससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन की हमेशा से यही कोशिश रही है कि कैसे भी करके लोगों को इन प्राकृतिक आपदाओं से बचाया जा सके।”

उन्होंने कहा, “हाल ही में भयंकर बारिश हुई थी। इससे प्रदेश की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया था और बाढ़ की संभावनाएं भी बढ़ गईं थीं। जब महज गंगा में ही पानी का जल स्तर बढ़ता है, तो ज्यादा समस्या नहीं होती है, लेकिन जब एक साथ कई नदियों में जल स्तर बढ़ जाता है, तो बाढ़ की संभावनाएं पैदा हो जाती हैं। ये सभी नदियां जाकर बलिया में टकराती हैं। पानी का बहाव पीछे की ओर आता है, इससे हम सभी को दुश्वारियों सामना करना पड़ता है और खतरा बढ़ जाता है।”

--आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment