नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार और केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात कर, बांग्लादेश में हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
अमित शाह से मुलाकात के बाद विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने बताया कि दोनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर, उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर भारत के हिंदू समाज की व्यथा और चिंता से अवगत कराया। साथ ही गृह मंत्री से बांग्लादेश में हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की मांग भी की।
बजरंग बागड़ा ने आगे बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि सरकार इस विषय में पूर्ण संवेदना एवं गंभीरता के साथ आवश्यक कार्रवाई कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में गठित अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को भेजे अपने शुभकामना संदेश में भी हिंदुओं की सुरक्षा का विषय उठाया है। विद्यार्थियों सहित समस्त भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और हिंदू, सिख, बौद्ध एवं ईसाईं अल्पसंख्यकों की और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा पर वहां के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क स्थापित कर यथासंभव कार्रवाई की गई है।
गृह मंत्री ने उम्मीद जताई है कि जैसे अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री ने हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की घटनाओं को अस्वीकार नहीं किया है, वैसे ही वे इन पर तत्काल नियंत्रण स्थापित करने के लिए भी उचित कार्रवाई करेंगे। विहिप नेता ने बताया कि इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद अपने केंद्रीय कार्यालय में एक हेल्पलाइन सेवा भी स्थापित करने जा रहा है। जिसका नंबर भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.