सिरसा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के सिरसा जिले में डेरा जगमालवाली के प्रमुख संत बहादुर चंद उर्फ वकील साहिब की अंतिम अरदास पर गुरुवार को सत्संग का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर संत वकील चंद को श्रद्धांजलि दी। कई राजनेता भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
हिसार मंडल के एडीजीपी एम. रवि किरण ने मीडिया को बताया कि सिरसा जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। आज पुलिस की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें से दो कंपनियां आरएएफ की हैं। कैंप में शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं।
डेरा प्रमुख को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि संत बाबा बहादुर चंद वकील का उनके परिवार से पुराना संबंध था और उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
संत वकील साहब का देहांत 1 अगस्त को हुआ था। जिस दिन डेरा प्रमुख का पार्थिव शरीर डेरे में लाया गया था, उसी दिन गद्दी को लेकर विवाद हो गया था और दोनों पक्षों के बीच फायरिंग भी हुई थी। तब से लेकर आज तक गद्दी पर फैसला नहीं हो पाया है।
हिंसा की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने बुधवार शाम 5 बजे से गुरुवार रात 12 बजे तक सिरसा जिले में इंटरनेट बंद कर दिया।
--आईएएनएस
आरके/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.