Advertisment

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा : बिहार में सकारात्मक माहौल, आ रहे हैं निवेशक

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा : बिहार में सकारात्मक माहौल, आ रहे हैं निवेशक

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पटना, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि राज्य में सकारात्मक माहौल बना है और निवेशकों का विश्वास बढ़ने से साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

दिग्गज भाजपा नेता नीतीश मिश्रा ने बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आयोजित होने वाले इन्वेस्टर मीट के बारे में आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा, बिहार में बहुत ही सकारात्मक माहौल बन रहा है। राज्य अब निवेशकों की चर्चाओं का हिस्सा बन चुका है। कोई भी कंपनी यदि कोई परियोजना कहीं लगाना चाह रही है, तो वह बिहार के बारे में भी सोच रही है।

उन्होंने कहा, हाल ही में अदाणी समूह की 1,600 करोड़ रुपये की सीमेंट कंपनी का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया है । इससे बिहार में एक सकारात्मक माहौल बन रहा है। हमारी सरकार की नीतियों के कारण बिहार में अधिक से अधिक निवेश आएंगे और इससे रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।

उद्योग मंत्री ने बताया कि इस साल 11 और 12 दिसंबर को राज्य में बहुत बड़ा बिजनेस कनेक्ट होने जा रहा है। इसके पहले हम अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में हमने कोलकाता में इन्वेस्टर मीट किया। अब 16 अगस्त को मुंबई में होगा। इसके बाद एक कार्यक्रम दिल्ली में किया जाएगा और उसके बाद दक्षिण भारत के किसी हिस्से में होगा।

उन्होंने बताया कि सरकार बिहार में एक बदलते माहौल में अपनी नीतियों के बारे में लोगों को बताने का प्रयास कर रही है। निवेशकों के मन में जो सवाल हैं, इन्वेस्टर मीट में उनका समाधान किया जा रहा है। निश्चित तौर पर बिहार में बहुत ही सकारात्मक माहौल बन रहा है।

--आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment