Advertisment

ईसीआई की समीक्षा बैठक में उठी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द कराने की मांग

ईसीआई की समीक्षा बैठक में उठी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द कराने की मांग

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

श्रीनगर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार की अध्यक्षता में भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की एक उच्चस्तरीय टीम ने गुरुवार को श्रीनगर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों समीक्षा बैठक की। बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिरकत की और चुनाव का मुद्दा उठाया।

भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की बैठक में शिरकत करने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता नासिर असलम वानी ने मीडिया से बात की।

उन्होंने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “हमने चुनाव आयोग के सामने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का मुद्दा उठाया और उन्हें बताया कि साल 2018 से राज्य में कोई सरकार नहीं है। एलजी और कुछ अधिकारी ही राज्य को चला रहे हैं। यहां काफी परेशानियां हैं और विकास के मुद्दे भी लंबित पड़े हुए हैं। सरकार बनने से ही यहां लोगों को राहत मिल सकती है। ईसीआई की तरफ से भी आश्वासन दिया गया है कि राज्य में चुनाव होंगे।”

उन्होंने कहा, “राज्य में चुनाव कराने के लिए बैठक करना एक स्वागत योग्य कदम है और हमें उम्मीद है कि आज की बातचीत लाभकारी साबित होगी, क्योंकि 10 सालों से कश्मीर में चुनाव नहीं हुए हैं। हमें चुनाव का आश्वासन मिला है, क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं है, जो जम्मू-कश्मीर में सरकार की जगह ले सके।”

वहीं, कांग्रेस नेता गुलाम नबी मोंगा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने चाहिए। पिछले 10 साल से राज्य में कुछ विकास नहीं हुआ है और यहां की जनता परेशानी झेल रही है। राज्य को चलाने के लिए एक सरकार का होना जरूरी है। हमें उम्मीद है कि ये बैठक जम्मू-कश्मीर के हित में लाभकारी साबित होगी।”

उन्होंने कहा कि केवल एक ही विकल्प है और वह है जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराना, ताकि लोगों की अपनी आवाज हो और ईसीआई के साथ बैठक उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

--आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment