Advertisment

पंजाब के लोगों की सहायता के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर खुला 'सहायता केंद्र'

पंजाब के लोगों की सहायता के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर खुला 'सहायता केंद्र'

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर गुरुवार को पंजाब सहायता केंद्र खोला गया। इस सहायता केंद्र पर एनआरआई और यात्रियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

सहायता केंद्र में यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-61232182 शुरू किया गया है। यह केंद्र पंजाबियों को विभिन्न समस्याओं से निपटने में मदद करेगा। पंजाब सहायता केंद्र खुलने से यात्रियों को राहत मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान होगा। पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों ने कहा कि जनता की सरकार पंजाबियों की हर संभव मदद के लिए है। लोगों की सुविधा के लिए इस सहायता केंद्र पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब सहायता केंद्र का शुभारंभ किया।

इस सेंटर पर लोगों को फ्लाइट, टैक्सी से लेकर हर तरह की मदद मिलेगी। आपात स्थिति में यात्रियों या उनके रिश्तेदारों के लिए दिल्ली स्थित पंजाब भवन में कमरे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस सेंटर पर तैनात स्टाफ की पकड़ अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी भाषा पर अच्छी तरह से होगी।

पंजाब की गाड़ियों को दिल्ली में तंग किए जाने को लेकर सीएम मान ने कहा, दिल्ली की पुलिस हमारे हाथ में नहीं है। हमें इस तरह के कई संदेश मिले हैं कि दिल्ली आने वाली पंजाब की गाड़ियों को तंग किया जाता है। हमारे पास अब एमसीडी आ गई है। आने वाले कुछ दिनों में यह परेशानी भी दूर हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट पर स्थापित इस सेंटर पर लोगों को इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि कौन सी गाड़ी कहां से मिलेगी। लोगों के साथ लूट नहीं होने दी जाएगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि हम पंजाबियों की मदद के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर एक पंजाब सहायता केंद्र खोलने जा रहे हैं और मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि आज हम इसे पंजाबियों को समर्पित करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार की इस पहल से पंजाबियों और एनआरआई की मुश्किलें कम होंगी।

वहीं, विनेश फोगाट के अयोग्य होने पर उन्होंने कहा कि यह बड़ी दुखदाई बात है। हमारा गोल्ड मैडल छीन लिया गया। विनेश के ताऊ से मेरी बात हुई। उन्होंने कहा कि वजन तो पहले भी होता है। अगर विनेश का वजन ज्यादा था तो उसका बाल काट सकते थे। सौ ग्राम का ही तो चक्कर था। किसी ने ध्यान नहीं दिया, पता नहीं हमारे कोच और फिजियोथेरेपिस्ट वहां क्या करने गए थे। हम गोल्ड मेडल से वंचित रह गए। फोगाट चैंपियन थी और चैंपियन रहेगी।

--आईएएनएस

पीएसके/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment