Advertisment

विष्णु देव साय सरकार मस्त, बाकी सब त्रस्त : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत

विष्णु देव साय सरकार मस्त, बाकी सब त्रस्त : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), 8 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के छह महीने के कार्यकाल पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, विष्णु देव साय सरकार मस्त है ,बाकी सब त्रस्त हैं।

उन्होंने प्रदेश में किसानों की समस्याओं पर बात की। उन्होंने कहा कि यूरिया की कमी से किसान जूझ रहे हैं और सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है। भाजपा सरकार के कारण प्रदेश में लोग परेशान हैं।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा चुनाव में मिली हार पर अपना दर्द बयां किया । उन्होंने कहा कि नेताओं में तालमेल की कमी के कारण कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बना पाई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार हमारी गलती के कारण हुई है। तेरा-मेरा के इस खेल ने पूरे राज्य में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा किसानों को खाद और बीज की कमी न हो इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा। खेती के समय यूरिया नहीं मिलने से किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।

बता दें कि पिछले साली तीन दिसंबर को हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को 35 सीटें मिलीं और अन्य को यहां 1 सीट मिली थी। कांग्रेस से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव समेत कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था।

--आईएएनएस

आरके/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment