Advertisment

भारत लौटे पेरिस ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल, दगडूशेठ गणपति मंदिर में की पूजा-अर्चना

भारत लौटे पेरिस ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल, दगडूशेठ गणपति मंदिर में की पूजा-अर्चना

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुबंई 8 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले भारत लौट चुके हैं। गुरुवार को वो जब पुणे एयरपोर्ट से बाहर आए तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद स्वप्निल पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।

पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर भारत और महाराष्ट्र को गौरवान्वित करने वाले ओलंपिक निशानेबाज स्वप्निल कुसाले का गुरुवार को एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।

इस गर्मजोशी भरे और सहज स्वागत को स्वीकार करते हुए स्वप्निल ने अपने प्रति दिखाए गए प्यार और स्नेह के लिए आभार जताया। अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में कदम रखते ही, 28 वर्षीय स्वप्निल ने वह किया जो काफी स्वाभाविक और अपेक्षित था, वह सबसे पहले प्रसिद्ध श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति के दर्शन करने पहुंचे।

स्वप्निल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीता। वह इस स्पर्धा में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

--आईएएनएस

एएमजे/आरआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment