Advertisment

मौसम हुआ साफ, भारतीय वायु सेना ने शुरू किया राहत-बचाव कार्य

मौसम हुआ साफ, भारतीय वायु सेना ने शुरू किया राहत-बचाव कार्य

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। वायनाड भूस्खलन में कई लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग लापता हो गए। राहत बचाव का कार्य जारी है। मौसम साफ होने के साथ ही भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं।

वायु सेना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए। पोस्ट में आईएएफ द्वारा लिखा गया कि कलपेट्टा में मौसम के साफ होने का बेसब्री से इंतजार के बाद, आज तलाशी अभियान में मदद के लिए फोर्स के हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी है।

30 जुलाई 2024 को वायनाड में आई आपदा के बाद से अब तक 700 किलोग्राम से अधिक राहत सामग्री, 8 नागरिक, विशेष अभियान समूह और इंडियन एयरफोर्स की की टीमें लगी हुई हैं।

मालूम हो कि केरल के लिए बीते कुछ दिन काफी भयावह रहे हैं। वायनाड भूस्खलन के बाद वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ वायनाड पहुंचे थे। उन्होंने राहत शिविर का दौरा भी किया था।

दौरे के बाद कहा था कि कांग्रेस पार्टी लोगों के लिए 100 से ज्यादा घरों का निर्माण कराएगी। साथ ही राज्य सरकार ने शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों से अपील की कि वह मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सैलरी का 5 फीसदी डोनेट करें। केंद्र सरकार भी वायनाड मे चल रहे राहत-बचाव कार्य की अपडेट ले रही है।

मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक मरने वालों की तादाद 413 और लापता लोगों की संख्या 152 हो गई।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment