Advertisment

उत्तराखंड के सीएम धामी से विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह ने की मुलाकात

उत्तराखंड के सीएम धामी से विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह ने की मुलाकात

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। यह मुलाकात सीएम हाउस में हुई।

सीएम धामी ने मुलाकात की फोटो खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की। बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने सीएम धामी से सीमावर्ती क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण एवं दोनों राज्यों में आई आपदा को लेकर बातचीत की।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, शासकीय आवास पर हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह एवं उनकी माताजी पूर्व लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह ने भेंट की।

इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर भी बयान दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, विनेश, आपकी विजय यात्रा स्वर्णिम है। पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके शानदार प्रदर्शन से प्रत्येक भारतीय गौरवांवित है। आज की घटना हम सभी लिए दु:खद है पर हमें पूर्ण विश्वास है कि आप पुनः नई मजबूती और ऊर्जा के साथ भारत की यश पताका संपूर्ण विश्व में फहराएंगी। हमें आप पर गर्व है।

बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई इलाके आपदा से प्रभावित हैं। भूस्खलन, नदियों के उफान पर होने और सड़कें ध्वस्त होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सरकार के निर्देश पर राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं।

सीएम धामी ने भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। सरकार लोगों से अपील कर रही है कि वह सुरक्षित स्थानों पर रहें और सरकार के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने रुद्रप्रयाग जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हवाई निरीक्षण भी किया था। इसके बाद सीएम ने आपदा की वजह से क्षतिग्रस्त मार्गों और पुलों को ठीक करने हेतु किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली थी।

--आईएएनएस

एसके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment