Advertisment

आगामी चुनाव में हरियाणा में बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार : अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

आगामी चुनाव में हरियाणा में बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार : अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पंचकूला, 6 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को पंचकूला के सेक्टर एक में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

गुप्ता ने कहा कि इससे हरियाणा के किसानों को लाभ मिलेगा। राज्य में हर फसल पर एमएसपी देकर किसानों को प्राथमिकता दी गई है।

उन्होंने कहा कि किसानों में खुशी की लहर है। विपक्ष ने किसानों को गुमराह करने की कोशिश की कि हरियाणा सरकार किसान विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के शासन में किसानों को केवल 135 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में दिए गए थे, हमारी सरकार ने 1150 करोड़ रुपये दिए।

पंजाब के मुख्यमंत्री के बारे में उन्होंने कहा कि वह खुद को किसानों का मसीहा कहते हैं, वह दो फसलों को एमएसपी पर खरीद रहे हैं और हरियाणा सरकार सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी। पंजाब सरकार को यह बात किसानों को बतानी चाहिए।

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 85 करोड़ की लागत से बनने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज और अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज का शिलान्यास करने जा रहे हैं। कॉलेज में बीटेक इंजीनियरिंग लर्निंग, बीटेक साइबर सिक्योरिटी, बीटेक रोबोटिक्स, बीटेक कंप्यूटर साइंस व अन्य कक्षाएं शुरू हो गई हैं। सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में 270 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। इस कॉलेज के बनने से युवाओं को सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि 13.5 एकड़ में 33 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाई जा रही है, इससे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे और वे अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग ले सकेंगे।

ज्ञान चंद ने कहा कि 12 गांवों में सीवरेज सिस्टम की मंजूरी मिल गई है। अमृत 2.0 के तहत खरक मंगोली, चौकी, बीड़ घर, मोगीनंद, किसान गढ़, भानु, मनक्या, बिहड़, मट्टावाल, जसवंतगढ़ में सीवरेज बनाया जाएगा। कुछ गांवों में सीवरेज सिस्टम पहले से है। इसके साथ ही सभी गांवों में सीवरेज सिस्टम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डिफाल्टरों के लिए योजना शुरू की गई है जिनका भुगतान लंबित है, उनके लिए योजनाएं लाई गई हैं।

--आईएएनएस

आरके/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment