पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। ईडी द्वारा तेजस्वी और लालू के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू परिवार पर हमला बोला है।
सम्राट चौधरी ने कहा, जो गलत करेगा, उसे गलत ही मिलेगा। आपने (तेजस्वी) जमीन के बदले नौकरी दे दी। यह खुला मामला है। तेजस्वी कहते हैं कि जब यह हुआ, तब उनकी उम्र 14 साल थी। जब आप 14 साल के थे, तब आपको जमीन दान कर देनी चाहिए थी। ये लोग जमीन के बदले एमएलए, एमपी बनाते हैं।
बता दें कि ईडी ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत 13 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी।
जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पहला पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। नई पूरक चार्जशीट 1000 पन्नों की है। ईडी द्वारा दायर मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से निकला है।
गौरतलब है कि कथित घोटाला उस समय का है जब लालू यादव यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी के पदों पर कई लोगों की नियुक्ति की गई और बदले में इन लोगों ने अपनी जमीनें तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनकी संबंधित कंपनी एके इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड के नाम कर दीं।
--आईएएनएस
आरके/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.