चंबा, 6 अगस्त (आईएएनएस)। चंबा के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में सोमवार रात हुई बारिश और तूफान के कारण बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। सर्किट हाउस के पास कई बड़े-छोटे पेड़ गिरने से बिजली की तारें और खंभे भी टूट गए। इससे सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई।
आपको बता दें कि यह मुख्य सड़क पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण सड़क है और डलहौजी की जीवन रेखा है।
इस बारे में नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला उन्होंने तुरंत मजदूरों को भेजकर पेड़ों को काटकर सड़क से हटा दिया और जल्द ही यह सड़क वाहनों के लिए खोल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
पिछले दिनों चंबा में भूस्खलन की चपेट में आकर मणिमहेश की यात्रा पर गए पांच श्रद्धालु घायल हो गये। उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल भेजा गया। कांगड़ा से एक परिवार मणिमहेश की यात्रा पर निकला था। इन लोगों पर अचानक भूस्खलन के कारण पत्थर गिरने लगे। पत्थरों से आग की चिंगारी भी उठने लगी।
लोग जब तक कुछ समझ पाते उन पर पत्थर गिर चुके थे। लोग नीचे की और भागने लगे। जिला प्रशासन को जैसे ही पता चला कि मणिमहेश की यात्रा पर गए श्रृद्धालु चोटिल हुए हैं, उसने स्थानीय अस्पताल को जानकारी दी।
घायलों के अनुसार, जब वे ऊपर भगवान की पूजा कर रहे थे, तभी पत्थर गिरने लगे, जिसकी चपेट में वे आ गए। अन्य लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
--आईएएनएस
आरके/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.