Advertisment

उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

देहरादून, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

उन्होने बताया कि मंगलवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना अधिक है। इसके अलावा 10 अगस्त तक प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। 7 अगस्त के बाद कई जिलों में बारिश बढ़ सकती है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान उन्होंने पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है। साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है। अगले पांच दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रह सकता है।

भारतीय मौसम विभाग ने 6 अगस्त को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आईएमडी ने सामान्य रूप से बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है। पूरे दिन 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार, इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की और मध्यम वर्षा होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 6 से 9 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ में 6 से 7 अगस्त तक भारी बारिश होगी, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 और 8 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। गोवा और कोंकण में 6 से 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है।

नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर और मेघालय सहित पूर्वोत्तर क्षेत्रों में 6 से 10 अगस्त तक भारी वर्षा होने का अनुमान है। 7 अगस्त को ओडिशा में, 6 अगस्त को सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी। 6 से 8 अगस्त तक बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 6 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश होगी, जबकि 6 और 7 अगस्त को झारखंड में बारिश होगी। तमिलनाडु में 6 अगस्त को भारी वर्षा होने की संभावना है।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment