Advertisment

चूरू के पीडीयू मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डाॅक्टरों को पांच महीने से नहीं मिला वेतन

चूरू के पीडीयू मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डाॅक्टरों को पांच महीने से नहीं मिला वेतन

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

चूरू, 6 अगस्त (आईएएनएस)। चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। इसकी वजह से डॉक्टर परेशान हैं। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेतन देने की गुहार लगाई।

मेडिकल कालेज में कार्यरत इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि पांच महीने से वह हर परिस्थिति में मेहनत के साथ मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज प्रशासन उन पर ध्यान नहीं दे रहा है।

इंटर्न डाॅक्टर हिमांशु शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने खर्च के लिए पैसे घर वालों से लेने पड़ते हैं। वह कहते हैं,“ पीडीयू मेडिकल कॉलेज से पास आउट होने के बाद इस अस्पताल में काम करते हमें पांच महीने से ज्यादा समय हो गया है। हमको अभी तक वेतन नहीं मिला है। बार-बार पता करने पर बताया जाता है कि अभी दो से तीन महीनों का समय और लगेगा। हम आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। हमारी इस समस्या का निवारण हो नहीं हो रहा है। हमने इसके विषय में कई बार शिकायत की है। मेडिकल कालेज प्रशासन से हमारा अनुरोध है कि जल्द से जल्द हमारे वेतन का भुगतान किया जाए।”

मेडिकल कॉलेज की ही दूसरी इंटर्न डॉक्टर प्राची मेडिकल कॉलेज द्वारा वसूली जा रही महंगी फीस का हवाला देते हुए कहती हैं कि पांच महीनों से हम यहां बिना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं। हमको 10 से 20 हजार सैलरी मिलती है, वह भी नहीं दी गई है। हम लोगों से हर साल आठ-दस लाख की फीस ली जाती है, लेकिन हमको देने के समय इनके पास पैसे खत्म हो जाते हैं।

--आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment