Advertisment

सुरक्षा, आयोजन और इंफ्रास्ट्रक्चर के स्तर पर पेरिस ओलंपिक बेहद सफल: फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ

सुरक्षा, आयोजन और इंफ्रास्ट्रक्चर के स्तर पर पेरिस ओलंपिक बेहद सफल: फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पेरिस, 5 अगस्त (आईएएनएस)। फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में पेरिस ओलंपिक के बारे में चर्चा की। पेरिस ओलंपिक 2024 फ्रांस की राजधानी में हो रहा है, जिसमें भारत समेत दुनिया के टॉप एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

जावेद अशरफ ने पेरिस ओलंपिक की खासियत पर बात करते हुए कहा, लगभग आधा ओलंपिक पूरा हो चुका है। इस बार का ओलंपिक कई मायनों में अलग है। यह पिछले ओलंपिक गेम्स की तुलना में काफी अलग तरह से आयोजित किया गया है। इस बार ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी पर आयोजित की गई, ऐसा पहले नहीं हुआ था।

उन्होंने पेरिस ओलंपिक में ग्रीन विलेज और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात करते हुए कहा, इस बार ओलंपिक को सस्टेनेबल बनाने की कोशिश हुई है। ओलंपिक गांव में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कुछ शिकायतें भी आई है, लेकिन यह सब कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए किया गया है। ओलंपिक गांव में बिल्डिंग में एयर कंडीशन की जरूरत को लेकर भी चीजें सामने आई हैं, लेकिन फ्रांस के लोग आमतौर पर एसी के आदी नहीं होते हैं। यह एक सस्टेनेबल ओलंपिक हैं, जिसने आयोजन और प्रबंधन के स्तर पर नई दिशा को स्थापित किया है।

उन्होंने पेरिस ओलंपिक के सुरक्षा इंतजाम पर बात करते हुए कहा, आतंकी घटनाओं की लगातार धमकी, यूक्रेन युद्ध और मिडिल ईस्ट के हालातों को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम बहुत पुख्ता किए गए हैं। इसने ओलंपिक को अब तक सुरक्षित बनाए रखा है। सुरक्षा इंतजाम को लेकर रोजाना मीटिंग और कॉर्डिनेशन के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है, कि न केवल देश के अंदर, बल्कि देश के बाहर से भी ओलंपिक के लिए किसी प्रकार का कोई सुरक्षा खतरा न हो।

उन्होंने कहा, सुरक्षा, आयोजन और इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए यह ओलंपिक काफी सफल रहे हैं। मैं आज दोपहर एक ऐसी अमेरिकी शख्सियत से बात कर रहा था, जिन्होंने कई ओलंपिक कवर किए हैं। उन्होंने कहा कि वह आयोजन के स्तर पर पेरिस ओलंपिक को गोल्ड मेडल देना चाहते हैं।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment