Advertisment

दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई, पुलिस बल तैनात

दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई, पुलिस बल तैनात

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ चुकी हैं। सोमवार शाम उनका विमान यूपी के गाजियाबाद स्थित वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। माना जा रहा है कि शेख हसीना यहां से किसी अन्य देश के लिए रवाना हो सकती हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश संकट के मद्देनजर चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी है। उच्चायोग के बाहर अधिक बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और वहां तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है।

दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए उच्चायोग का दौरा किया। बांग्लादेश में एक महीने से चल रहा विरोध प्रदर्शन पिछले महीने हिंसक हो गया था। सरकार विरोधी प्रदर्शन में अब तक कम से कम 300 लोग मारे जा चुके हैं।

रविवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में 100 से अधिक लोगों की मौत और 1,000 से अधिक लोगों के घायल होने के बाद यह घटनाक्रम हुआ।

बांग्लादेश के प्रमुख अखबार द डेली स्टार ने बताया, तीन सप्ताह से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 300 को पार कर गई है। नागरिक आंदोलनों के दौरान बांग्लादेश के इतिहास में यह सबसे खूनी दौर हैं।

छात्रों के नेतृत्व वाले असहयोग आंदोलन ने पिछले कई हफ्तों में प्रधानमंत्री हसीना के नेतृत्व वाली सरकार पर भारी दबाव डाला।

छात्र 1971 में खूनी गृहयुद्ध में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment