नालंदा, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के पीलीच गांव में एक युवक ने दिनदहाड़े युवती के घर में घुसकर गोली मार दी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को मौके पर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है। प्रेमिका प्रीति कुमारी अपने घर में बच्चों को पढ़ा रही थी, तभी प्रेमी नीतीश कुमार घर में घुस आया और उसने प्रीति को गोली मार दी। घटना की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रेमी को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिलसा डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लगता है। इलाके में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
--आईएएनएस
एकेएस/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.