अयोध्या, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अयोध्या में कांग्रेस के जिला प्रतिनिधिमंडल ने रेप पीड़िता का हालचाल जाना और उसके परिजनों से भी बात की। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़िता के डीएनए जांच की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी इसके सख्त खिलाफ है। हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि वे इस पूरे मामले में राजनीति ना करें।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “बिटिया के साथ बहुत गलत हुआ है। यह किसी भी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं होना चाहिए। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे और पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए। हम कांग्रेस पार्टी की तरफ से पीड़िता के साथ खड़े हैं। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हमारी पार्टी भरसक प्रयास करेंगी और हम बीजेपी से कहना चाहते हैं कि वे इस मामले में राजनीति ना करे।”
उन्होंने आगे कहा, “यह समय पीड़िता का दुख दर्द बांटने का है, ना कि राजनीति करने का। मैं बार-बार इस बात पर जोर दे रहा हूं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम यहां इस विषय को लेकर राजनीति करने नहीं आए हैं, बल्कि हम यहां पीड़ित का दुख दर्द बांटने आए हैं। आज हमने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। हम अपराधियों के खिलाफ हमेशा से बोलते रहे हैं और आगे भी बोलते रहेंगे। इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी।”
बता दें कि बीते दिनों अयोध्या में एक नाबालिग लड़की से नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म होता रहा। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसके पेट में दर्द हुआ। इसके बाद उसके परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके गर्भवती होने की बात कही। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों से अपने साथ हुई आपबीती का खुलासा किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने अपने साथ हुए इस आपबीती का खुलासा किसी से किया, तो उसे मार दिया जाएगा।
--आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.