कुरुक्षेत्र, 4 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रविवार को कुरुक्षेत्र के गुरुकुल पहुंचे। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका स्वागत किया। गुरुकुल परिसर के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
इस दौरान, केंद्रीय मंत्री ने गुरुकुल की अत्याधुनिक गौशाला, जीवामृत-घनजीवामृत निर्माण केंद्र, एन.डी.ए. विंग, विद्यालय भवन, आर्ष महाविद्यालय व प्राकृतिक चिकित्सालय का भ्रमण किया। उन्होंने गुरुकुल प्रबंधकों, आचार्यों से विस्तारपूर्वक बातचीत की और गुरुकुल में जारी शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने गुरुकुल की विजिटर बुक में अपनी गुरुकुल यात्रा के अनुभव को भी लिखा।
उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें जॉब सीकर की बजाय जॉब प्रोवाइडर बनने का आह्वान किया। उन्होंने गुरुकुल में चल रही गतिविधियों की सराहना की और आचार्य देवव्रत की मेहनत और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि आचार्य देवव्रत के मार्गदर्शन में गुरुकुल कुरुक्षेत्र की ख्याति देश-दुनिया में बढ़ रही है, जिसकी प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार मंचों से कर चुके हैं।
आचार्य देवव्रत के मार्गदर्शन में गुरुकुल कुरुक्षेत्र की ख्याति देश-दुनिया में बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कई बार गुरुकुल कुरुक्षेत्र की प्रशंसा कर चुके हैं। केंद्रीय शिक्षामंत्री ने एक भेंट के दौरान आचार्य देवव्रत से गुरुकुल देखने की इच्छा जताई थी, जिसे आचार्य ने सहर्ष स्वीकार किया और रविवार को केंद्रीय मंत्री गुरुकुल पहुंचे।
--आईएएनएस
पीएसके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.