Advertisment

'छोटा शकील से संबंध रखने वाले' मुंबई के बिल्डरों पर केस दर्ज

'छोटा शकील से संबंध रखने वाले' मुंबई के बिल्डरों पर केस दर्ज

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई की कांदिवली थाना पुलिस ने शहर की एक जानी-मानी रियल एस्टेट फर्म के चार पार्टनरों पर फ्लैट खरीदार से 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से एक पार्टनर पर पहले गैंगस्टर छोटा शकील और उसके साले के साथ एक डेवलपर को धमकाने का आरोप लगा था।

कांदिवली थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, हमने मीरा रोड में मुख्य रूप से संचालित और कांदिवली में कार्यालय वाली रियल एस्टेट कंपनी रवि ग्रुप के जयेश शाह, केतन शाह, गौरव शाह और भव्य शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता आशीष कुमार झा ने 2012 में बिल्डरों से फ्लैट बुक करने के लिए 68.1 लाख रुपये का भुगतान किया था।

पुलिस के अनुसार, बिल्डरों ने परियोजना में देरी की और अधिक पैसे मांगे। उनसे संपर्क करने के कई प्रयासों के बाद भी आशीष को न तो फ्लैट मिला और न ही कोई संपत्ति पंजीकृत हुई। पुलिस ने अब उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने अक्टूबर 2022 में गैंगस्टर छोटा शकील; उसके साले आरिफ भाईजान; और सलीम फ्रूट चछा बिल्डर जयेश शाह पर दक्षिण मुंबई के एक विंटेज आर्टिकल डीलर और एक डेवलपर को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया था। गैंगस्टर के सहयोगी ने डीलर से 5 करोड़ रुपये और 50 हजार वर्ग फीट जमीन की मांग की थी और मांग पूरी न होने पर मारने की धमकी दी थी।

--आईएएनएस

आरके/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment