Advertisment

अयोध्या दुष्कर्म मामला : सरकार ने पीड़िता को प्रदान की पांच लाख रुपए की सहायता राशि

अयोध्या दुष्कर्म मामला : सरकार ने पीड़िता को प्रदान की पांच लाख रुपए की सहायता राशि

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

अयोध्या, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अयोध्या के भदरसा में हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री योगी का एक्शन जारी है। शनिवार दोपहर मामले में मुख्य आरोपी मोइन खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला, तो शाम होते ही मुख्यमंत्री की तरफ से पीड़िता को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंच कर परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पीड़िता की मां को दिया आश्वासन लगातार पूरा किया जा रहा है। स्थानीय विधायक अमित सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने कहा था अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी, तो तुरंत पूरा किया जाएगा। विधायक ने जब पीड़ित बच्ची के माता से पूछा कि आप कार्रवाई से संतुष्ट हैं, तो उन्होंने कहा हां, सरकार ठीक कार्रवाई कर रही है। विधायक ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।

शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता मोइन खान की बेकरी पर बुलडोजर चला दिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी ने यह बेकरी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनवाई थी। इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद भी अयोध्या पहुंचे और मामले में अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि वो अब तक इस मामले में चुप क्यों साधे हैं? आरोपी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला है?

इसके बाद अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुकृत्य के मामले में जिस पर भी आरोप लगा है, उसका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो, उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों, तो मामले में संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।

उधर, बसपा मुखिया मायावती ने एक्स पर लिखा, यूपी सरकार द्वारा अयोध्या के सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है, लेकिन सपा द्वारा आरोपी के डीएनए टेस्ट की मांग समझ से परेे है। मायावती ने लिखा, सपा को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने डीएनए टेस्ट हुए हैं।

-- आईएएनएस

विकेटी/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment