लखनऊ, 3 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है।
केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो, तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है। सपा होगी सफा। केशव प्रसाद मौर्य की ओर से ये प्रतिक्रिया तब आई, जब सपा नेता अयोध्या में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी के बचाव में उतरे।
बता दें कि अयोध्या में बीते दिनों नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। सपा नेता मोइद खान पर नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप है। इस मामले में योगी सरकार ने आरोपी की बेकरी पर बुलडोजर चलावा दिया है। आरोपी को फैजाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी माना जाता है।
आरोपी की बेकरी पर बुलडोजर चलने के बाद फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यह बहुत पुरानी विचारधारा है, हम यह नहीं बता सकते हैं कि मुसलमानों और यादवों से उनकी क्या दुश्मनी है।
पीड़िता की मां ने लखनऊ में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। सीएम ने पीड़िता की मां को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया था सीएम योगी से मुलाकात के बाद पीड़िता की मां ने बताया था कि उन्होंने अपनी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग की। सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
--आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.