बीजिंग, 3 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने केरल में भूस्खलन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को संवेदना संदेश भेजा।
ली छ्यांग ने कहा कि वह केरल में भूस्खलन आपदा के बारे में जानकर चिंतित हैं जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने चीन सरकार की ओर से पीड़ितों के परिवारों और घायलों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने 1 अगस्त को भारत के केरल में भूस्खलन आपदा पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भी संवेदना संदेश भेजा था।
सीएमजी की रिपोर्ट के अनुसार 30 जुलाई की सुबह भारत के केरल के वायनाड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिसमें अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है। जिस क्षेत्र में यह घटना घटी, वहां बारिश जारी है और कुछ सड़कें बह गईं, जिससे बचाव कार्य बहुत मुश्किल हो गया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एकेजे/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.