मुजफ्फरपुर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान मोतीपुर प्रखंड के कथैया थाना क्षेत्र के नवलपुर मुसहरी निवासी दीपक कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह (32) के रूप में की गई है। वह पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन तेतरिया प्रखंड में नल जल योजना में डाटा एंट्री ऑपरेटर था।
पुलिस के मुताबिक, दीपक शुक्रवार रात अहियापुर के कोल्हुआ पैगम्बरपुर बाइक से लौट रहे थे। तभी एनएच-27 पर छपरा काली मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
तत्काल दीपक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन से चार बदमाश थे। बाइक नहीं रोकने पर बदमाशों ने गोली मार दी।
पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक आनंद ने शनिवार को बताया कि घटनास्थल से दीपक की बाइक और लैपटॉप बरामद हुआ है। हालांकि, उनका मोबाइल नहीं मिला। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया लूटपाट का ही मामला लग रहा है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एफजेड
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.