मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि, उनकी यात्रा के कारण मराठवाड़ा संभाजीनगर परिसर में पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई।
जेल पुलिस के पद पर भर्ती प्रक्रिया को अचानक रद्द कर दिया गया, इसको लेकर विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने विभागीय खेल परिसर में छात्रों से मुलाकात की और आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की यात्रा के कारण मराठवाड़ा संभाजीनगर परिसर में पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द की गई।
बता दें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दो अगस्त को छत्रपति संभाजी नगर जिले के दौरे पर थे। उनके दौरे के चलते पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये और जलगांव रोड पर भी ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। इन सबके बीच छत्रपति संभाजी नगर में पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। इससे पुलिस भर्ती के लिए आये युवाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
इस मामले में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस आयुक्त से बात की। उन्होंने स्वीकार किया है कि मैनपावर की कमी के कारण उन्होंने भर्ती रद्द कर दी है। दानवे ने कहा कि यह सही नहीं है। यह 2500 छात्रों के साथ अन्याय है।
--आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.